कैरियर गाइडेंस और जूडिशियर मेंटरशिप सेशन का आयोजन अवगत कराया गया।

कैरियर गाइडेंस और जूडिशियर मेंटरशिप

कैरियर गाइडेंस और जूडिशियर मेंटरशिप सेशन का आयोजन

शामली। शहर के सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के भविष्य निर्धारण के लिए न्यायपालिका के क्षेत्र में कैरियर बनाने के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए एक कैरियर गाइडेंस और जूडिशियर मेंटरशिप सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को न्यायपालिका से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चेयरमैन अरविन्द संगल ने एवं बैंगलोर से पधारी काउंसलर एडवोकेट दीक्षा चौधरी ने किया। एडवोकेट दीक्षा चौधरी ने विद्यार्थियों को सर्वप्रथम न्यायपालिका के अर्थ एवं महत्व के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि कानूनी क्षेत्र में एक न्यायिक अधिकारी के रूप में काम करना जैसे कि न्यायाधीश, मजिस्ट्रेट या न्यायिक सेवा में अन्य पदों पर। यह कैरियर उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो न्याय कानून और समाज के प्रति समर्पित है।

न्यायपालिका का क्षेत्र अत्यधिक मेहनत समर्पण और अटूट प्रतिबद्धता की मांग करता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों को न्यायपालिका के अंतर्गत विभिन्न पदों के क्षेत्र की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए ज्यूडिशरी और एआईबीएफ के एग्जाम की तैयारी किस प्रकार करनी चाहिए आदि के विषय में जानकारी प्रदान कर विद्यार्थियों के कैरियर ज्ञान में वृद्धि की। चेयरमैन अरविन्द संगल ने कहा कि कैरियर काउंसिलिंग द्वारा विद्यार्थियों को रुचि के अनुसार कोर्स करने की सलाह दी जाती है।

आजकल एमबीए, होटल मैनेजमेंट, बी.टेक, मेडिकल, बीएड., डीएलएड, आईटीआई, एलएलबी. जैसे सैकड़ो कोर्स उपलब्ध हैं। इनमें से सही चुनाव करना कठिन है इसलिए इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए आज विद्यालय में इस करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया है। मौके पर एडवोकेट मनदीप शर्मा, रुपिन चौधरी एडवोकेट, प्रवीण चौधरी एडवोकट, योगी विनेस निर्वाल, उज्मा ज़ैदी, आरिफ हुसैन, अनुपम मित्तल, अरविंद चौधरी, मंजू वत्स आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *