चेयरमैन के खिलाफ सभासदों ने दिया प्रार्थनापत्र लगाया मनमानी करने का आरोप
झिंझाना। आधा दर्जन से अधिक सभासदों ने ऊन के तहसील समाधान दिवस पहुंचकर चेयरमैन के खिलाफ मनमानी का आरोप लगाते हुए एक प्रार्थनापत्र दिया है।
दिए हुए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि ऊन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कुमार द्वारा बार्ड के बिना ही अपनी मनमानी से कर्मचारियों को लगा और हठा रहे है। जबकि बोर्ड की मर्जी के बिना ना तो किसी को हटाया जा सकता और ना ही लगाया जा सकता है।
ऊन नगर पंचायत कार्यालय में बृजेश कुमार चपरासी के पद पर कार्यरत है और आज तक कभी उसका तबादला नहीं किया गया है। जबकि बोर्ड ने प्रस्ताव पास किया हुआ है। प्रार्थना पत्र देने वालों में सभासद सरोज , राजबीरी, मीनू देवी , सुशील कुमार , अमित कुमार , प्रदुमन, आदि मौजूद रहे। अध्यक्ष प्रदीप कुमार से भी उनका पक्ष लेना चाहा मगर फोन रिसीव नहीं हुआ।
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Leave a Reply