भाकियू (अराजनैतिक) ने चार्जशीट सौंपी, चेताया आंदोलन का एलान
भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के सहारनपुर युवा मंडल प्रभारी ठाकुर कुशलवीर सिंह ने मंगलवार को सीएससी चरथावल में व्याप्त भ्रष्टाचार, धांधली व संविदा स्टाफ द्वारा क्षेत्रवासियों के साथ किए जा रहे शोषण को लेकर जिला चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाकर शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें संबंधित समस्याओं को विस्तार से बताया गया है।
ठाकुर कुशलवीर सिंह ने आरोप लगाया कि सीएससी चरथावल में पिछले 10 से 15 वर्षों से कार्यरत संविदा व स्थायी कर्मचारी राजनीतिक संरक्षण में रहकर मरीजों से खुलेआम रिश्वतखोरी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ये कर्मचारी सरकारी आवासों में बिना हाउस रेंट व बिजली बिल दिए दो-दो एसी लगाकर ऐशोआराम की जिंदगी जी रहे हैं। साथ ही कुछ कर्मचारी नियमित रूप से गैरहाजिर रहते हैं, जिनकी उपस्थिति फर्जी तरीके से दर्ज की जाती है।
भाकियू नेता ने बताया कि ब्लॉक चरथावल फर्जी डॉक्टरों और अवैध अस्पतालों का अड्डा बन चुका है, जहां फर्जी ऑपरेशन और अल्ट्रासाउंड किए जा रहे हैं। क्षेत्र के कई स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर डॉक्टरों की नियुक्ति न होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
ठाकुर कुशलवीर सिंह ने चेतावनी दी कि यदि स्वास्थ्य विभाग द्वारा भ्रष्ट स्टाफ के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई और क्षेत्रवासियों की समस्याओं को दूर नहीं किया गया, तो भाकियू (अराजनैतिक) जिला चिकित्सा अधिकारी का घेराव कर बड़ा आंदोलन शुरू करेगी।
इस मौके पर वरिष्ठ किसान नेता ठाकुर जनक पाल सिंह, ब्लॉक प्रवक्ता विनय त्यागी, युवा तहसील अध्यक्ष ठाकुर अजय पुंडीर, ग्राम अध्यक्ष कसौली ठाकुर ईश्वर सिंह, ग्राम अध्यक्ष चोपड़ा विनय त्यागी, ग्राम अध्यक्ष निर्धन एजाज त्यागी, ग्राम अध्यक्ष बहेड़ी शौकीन त्यागी, ठाकुर कृष्ण पाल सिंह, ठाकुर बृजेश सिंह चौहान, तस्लीम त्यागी, इस्तखार अली, रहमत अली, कर्मपाल सिंह, रजनीश त्यागी, बादशाह ठाकुर, ठाकुर विजयपाल सिंह, फैजान सहित कई जिम्मेदार किसान मौजूद रहे।
Leave a Reply