बसपा की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न, रणधीर सिंह बेनीवाल ने दी संगठन को मजबूती के लिए दिशा

बसपा की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

बसपा की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न, रणधीर सिंह बेनीवाल ने दी संगठन को मजबूती 

महफूज़ अली, दैनिक सर्वे बुलेटिन
नानौता (सहारनपुर)।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेशनल कोर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल की अगुवाई में पार्टी की मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर जोर दिया गया। बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

बसपा की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

बसपा की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

छोटे कार्यकर्ताओं का सम्मान जरूरी: बेनीवाल

बैठक को संबोधित करते हुए नेशनल कोर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल ने कहा कि जब तक छोटे कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं किया जाएगा, तब तक संगठन मजबूत नहीं हो सकता। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बसपा का प्रतीक नीला झंडा और हाथी का निशान है, जो सामाजिक न्याय और समानता का प्रतीक है। कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे इस मिशन को लेकर पूरी निष्ठा से काम करें।

भ्रष्टाचार और महंगाई पर बरसे मुनकाद अली

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी बाबू मुनकाद अली ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “इस सरकार में लॉ एंड ऑर्डर जैसी कोई चीज नहीं बची है। चारों ओर भ्रष्टाचार और महंगाई ने जनता को परेशान कर दिया है। किसान, नौजवान और मजदूर की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।”

प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस बैठक में मण्डल प्रभारी श्री कुलदीप सिंह, कमल सिंह राज, सरफराज राइन, राजेश प्रधान, जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह, रविन्द्र गौतम (मुजफ्फरनगर), देवी दास (शामली), जिला प्रभारी सोनित प्रधान, रजनीश उजाला, सतीश कुमार, प्रवीण कुमार, के. आर. बाटला, अनिल कुमार, सुंदर लाल, जितेंद्र कुमार, राजबीर, नरेंद्र ओलरी, ऋषिपाल, मोहकम सिंह, शीतल, वेदप्रकाश सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *