सीएम योगी के दौरे को लेकर प्रशासन सतर्क, तैयारियों की समीक्षा
सहारनपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कल को प्रस्तावित सहारनपुर दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह सतर्क हो गया है। रविवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह ने जिलाधिकारी मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी सहित जनपद के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल, सुरक्षित और सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान ड्यूटी में लगाए गए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा उन्हें सतर्कता बरतने के निर्देश भी प्रदान किए गए।
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Leave a Reply