दहेज हत्या के मामले में फरार आरोपी के घर कुर्की नोटिस चस्पा
झिंझाना- दस वर्ष पूर्व विवाहिता की दहेज हत्या में कोर्ट से वांछित चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 82 सीआरपीसी के तहत आरोपियों के घर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नोटिस चस्पा किए।
क्षेत्र के गांव मंसूरा में दस वर्ष पूर्व विवाहिता की दहेज की मांग को लेकर हत्या की गयी थी। जिसमे आरोपियों के न्यायालय के समक्ष पेश नहीं होने पर कोर्ट ने आरोपियों सीदू पुत्र सिक्का,साहिबा, तय्यबा पुत्री इरशाद,साजिदा पत्नी इरशाद निवासी गांव मंसूरा की गिरफ्तारी एवं 82 सीआरपीसी उद्घोषणा की कार्रवाई के आदेश दिए थे।
जिसमे उपनिरीक्षक सतीश कुमार द्वारा टीम के साथ आरोपियों के घर नोटिस चस्पा किए हैं। उपनिरीक्षक सतीश कुमार ने बताया दहेज हत्या के मामले में न्यायालय के आदेश पर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 82 सीआरपीसी उद्घोषणा के तहत नोटिस चस्पा किए गए हैं।
मनोज चौधरी जिला प्रभारी शामली
Leave a Reply