डीआईजी सहारनपुर ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

डीआईजी सहारनपुर ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

डीआईजी सहारनपुर ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

सहारनपुर । शासन से निर्गत आदेशों के अनुपालन में पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र, अभिषेक सिंह ने परिक्षेत्र कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया।
जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। डीआईजी ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना और तत्काल संबंधित अधिकारियों को उसके निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को टालना या उनमें देरी करना किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होगा।
डीआईजी अभिषेक सिंह ने स्पष्ट किया कि हर शिकायत का निस्तारण प्राथमिकता और समयबद्धता के आधार पर किया जाए। निस्तारण की प्रक्रिया पारदर्शी हो तथा शिकायतकर्ता को उसकी प्रगति की जानकारी दी जाए।
उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पाई गई तो जिम्मेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य जनता को भरोसेमंद और जवाबदेह व्यवस्था उपलब्ध कराना है। आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता से समाधान ही पुलिस की असली सफलता है।

दैनिक सर्वे बुलेटिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *