🔷 अखिल भारतीय अग्रवाल समाज की नई कार्यकारिणी का गठन
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट
📍 स्थान: शामली
शनिवार देर शाम महाराजा अग्रसेन भवन में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज की 2025-26 की नई कार्यकारिणी का विधिवत गठन किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई गई और पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
भारतीय अग्रवाल समाज की नई कार्यकारिणी का गठन
इस मौके पर संजय ऐरन को अखिल भारतीय अग्रवाल समाज शामली का अध्यक्ष, राजेंद्र गर्ग को महामंत्री, और वैभव प्रकाश गोयल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। शपथ ग्रहण समारोह का नेतृत्व नगर पालिका परिषद चेयरमैन अरविंद संगल ने किया।
समारोह में संबोधित करते हुए चेयरमैन अरविंद संगल ने कहा कि समाज का कोई भी परिवार यदि किसी परेशानी में हो, तो वह संस्था के समक्ष अपनी बात रख सकता है। संस्था समाज की आवश्यकताओं और सामूहिक विकास हेतु पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेगी।
नवनियुक्त अध्यक्ष संजय ऐरन ने कहा कि समाज के कल्याण और एकता के लिए संस्था निरंतर कार्य करती रहेगी। समाज को संगठित और सशक्त बनाना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है। उन्होंने सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की और भविष्य में समाज को ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया।
मौके पर मौजूद गणमान्य व्यक्ति:
नरेंद्र अग्रवाल, सुखमाल गुप्ता, मनोज गर्ग, राकेश गर्ग, अशोक गोयल, सचिन मित्तल, कपिल जिंदल, अमित गर्ग, नरेंद्र मंगल, चंचल गोयल, महेश गर्ग, अंकित गुप्ता, सक्षम संगल, मनोज संगल सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और समाज के लोगों ने एकजुट होकर संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति का संकल्प दोहराया।
Leave a Reply