ग्राम पुंवारखेड़ा के पौराणिक महादेव मंदिर में 75 लाख की लागत से पर्यटन परियोजनाओं का निरीक्षण
थानाभवन (शामली) देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा एवं प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पुंवारखेड़ा स्थित पौराणिक महादेव मंदिर में पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृत परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया।पर्यटन विभाग से स्वीकृत 75 लाख रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न परियोजनाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों ने मंदिर परिसर का भ्रमण कर कार्ययोजना का खाका तैयार किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने मंदिर में पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया और परियोजना के माध्यम से क्षेत्रीय विकास की संभावनाओं पर चर्चा की।
नेताओं एवं अधिकारियों ने कहा कि इस परियोजना से न केवल मंदिर का धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व और अधिक सुदृढ़ होगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।उन्होंने विश्वास जताया कि बाबा भोलेनाथ की कृपा सभी पर बनी रहेगी और इस परियोजना से थानाभवन क्षेत्र धार्मिक आस्था के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से भी नई पहचान बनाएगा।
Leave a Reply