गुरुनाम के फकीर होते है साधु, संतो की विचारधारा को फैलाना ही उद्देश्य. आचार्य कंवरपाल ब्रह्मचारी
शामली. सतगुरु रविदास आश्रम गुरु गद्दी ऊन रजि. व अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में गद्दी ऊन आश्रम प्रांगण में संत समाज का विचार विमर्श हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में संस्था सचिव गुरुचरण कटारिया ने संस्था व मिशन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कागजात प्रस्तुत कर आगामी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
गुरु गद्दी ऊन के महंत आचार्य संत कंवरपाल ब्रह्मचारी जी महाराज ने सभी से आपसी द्वेष, ईर्ष्या से दूर हटकर संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज, स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास जी महाराज, सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के बताए गुरुमार्ग पर चलते हुए पूज्य गुरुदेव ज्ञान भिक्षुक दास जी महाराज की समाधि स्थल गुरु गद्दी ऊन में आगामी 27 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाले अंतराष्ट्रीय संत समागम को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि साधु संन्यासी गुरु नाम के फकीर होते है जिनका कार्य आरोप प्रत्यारोप को दरकिनार कर संतो, महापुरुषों की विचारधारा को अग्रसित करना है, उन्होंने सभी से गुरुगद्दी ऊन के मंदिर निर्माण कार्य में सहयोग करने तथा मिशन को अधिक मजबूती देने की बात कही। बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों ने एक स्वर में हाथ उठाकर आचार्यजी का हौंसला बढ़ाते हुए आगामी 27 अक्टूबर 2025 को होने वाले सत्संग व भंडारे में भरपूर सहयोग देने का समर्थन किया। इस दौरान महात्मा जगतदास, महा. महीपाल दास, महा. मेघराज दास, महा. श्रद्धा दास महा. समुद्र दास, महा. बृजपाल दास, महा. नेपाल दास, महा. तेजस्वी दास, महा. नीरज दास, महा. परम दास, महा. सतबीर दास, महा. सतीश दास खरखड़ी, महा. नेपाल दास, महा. प्रीतम दास, जिलाध्यक्ष भीम आर्मी प्रभात अनुज भारती, पत्रकार सचिन तोमर, पत्रकार एसडी गौतम, सभासद सोनू कुमार, नितराम, शौकेंद्र रविदासिया, अनूप रविदासिया, संदीप दास चंवरवंशी, अनुज रविदासिया, शिवेंद्र धारिया, चंद्रकिरण, वीरेंद्र पलठेडी, कुलविंद्र, मोहन प्रधान, रोहताश, भास्कर चेयरमैन, पाल्ला दास, बालक अर्जुन सूर्यवंशी, विक्रांत कुमार, रवि एडवोकेट, जगमेर सिंह, सन्नी दास, विनोद दास व सुधीर समेत कस्बावासी व अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Leave a Reply