जेल से वापसी संचालक एवं सभासद का खुली गाड़ी में ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत
झिंझाना। अखबार जलाने के मामले में जेल से हुई वापसी पर ऊन नगर पंचायत के सभासद एवं धरना संचालक दीपक चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया। दीपक के समर्थक ढिंढाली से ऊन तहसील तक खुली कार में ढोल नगाड़ों के साथ ले गये। इस दौरान भी लोगों ने दीपक का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। उसके बाद अपने धरने में फिर से शामिल हो गए।
पिछले दो महीनों से ऊन तहसील में धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले ऊन नगर पंचायत के सभासद दीपक चौधरी के जेल से आने पर आज शनिवार को ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। और ढिंढाली गांव के शिव मन्दिर से करीब 2 किलोमीटर ऊन तक ट्रैक्टर ट्रालियों के काफिले के साथ खुली गाड़ी में ऊन तक ले जाया गया। इस दौरान जगह-जगह और कई लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
दीपक चौधरी शहीद भगत सिंह युवा समिति का अध्यक्ष होने के नाते पिछले दो महीनों से अधिक समय से बिजली विभाग के अवर अभियंता और उनकी टीम द्वारा छापेमारी के दौरान रात में घरों में कूदने और अभद्रता करने व लिखे गये मुकदमे के विरोध में पिछले दो महीने से अधिक समय से ऊन तहसील में धरना प्रदर्शनरत है।
इसी धरना प्रदर्शन के दौरान गत 8 अगस्त में एक समाचार पत्र की प्रतियां जलाने के संबंध में ऊन के पत्रकार द्वारा दीपक चौधरी व 15 – 20 अन्य लोगों के खिलाफ झिंझाना थाने में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। इसी मामले में अभी 26 अगस्त को दीपक को जेल भेजा गया था। जहां से कल शुक्रवार में दीपक को मुजफ्फरनगर जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया। और आज ढिंढाली गांव के शिव मंदिर से उनके समर्थक गण ट्रैक्टर ट्रालियों के काफिले के साथ दीपक चौधरी को खुली गाड़ी में और ढोल नगाड़ा के साथ ऊन तहसील तक ले गए और दीपक चौधरी फिर से धरना प्रदर्शन में शामिल हो गए। धरना संरक्षक चौधरी सत्यवान सिंह ने बताया कि न्याय मिलने तक धरना जारी रहेगा।
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Leave a Reply