जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा मय आबकारी समस्त निरीक्षकगण

जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा मय आबकारी समस्त निरीक्षकगण

जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा मय आबकारी समस्त निरीक्षकगण एवं अधीनस्थ स्टॉफ क्षेत्रान्तर्गत संचालित कम्पोजिट शॉप एवं मॉडल शॉप की गहनता से चैकिंग की गयी।

प्रमुख सचिव, महोदया एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर के निर्देशन में विगत दिवस जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा मय आबकारी समस्त निरीक्षकगण एवं अधीनस्थ स्टॉफ क्षेत्रान्तर्गत संचालित कम्पोजिट शॉप एवं मॉडल शॉप की गहनता से चैकिंग की गयी।

जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा मय आबकारी समस्त निरीक्षकगण

जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा मय आबकारी समस्त निरीक्षकगण

चैकिंग के दौरान दुकानों पर संचित बहुप्रचलित ब्राण्डो यथा मैकडॉवल, 8पी0, बलैड्रस प्राईड, रॉयल स्टैग एवं बीयर की किंगफिशर, हैवडर्स, बडवाईजर इत्यादि की बोतलों, अद्वों, कैनों एवं पव्वों पर लगे क्यू0आर कोड का गहन निरीक्षण किया गया एवं विभागीय स्कैनर से परीक्षण करते हुए रेण्डम आधार पर क्यू0आर0कोड स्कैन किये गये, जो सही पाये गये। साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि कि दुकानों पर लाइसेंस की शर्तों का पालन हो रहा है एवं दुकानों पर मदिरा की शत-प्रतिशत प्राप्ति एवं बिक्री अनिवार्य रूप से पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से की जा रही है।

आबकारी टीम द्वारा छपार टोल प्लाजा पर अर्न्तराज्य मदिरा की तस्करी के सम्भावंना के दृष्टिगत आने-जाने वाले वाहनों की भी सघन तलाशी ली गयी। आबकारी टीम द्वारा अर्न्तराज्य मदिरा की तस्करी के सम्भावंना के दृष्टिगत विभिन्न-विभिन्न स्थानों पर निरन्तर चौकिंग की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *