कांधला में खुलेआम नशीला इंजेक्शन बेचने का वीडियो वायरल, मोहल्लावासियों में आक्रोश

कांधला में खुलेआम नशीला इंजेक्शन बेचने का वीडियो वायरल

कांधला में खुलेआम नशीला इंजेक्शन बेचने का वीडियो वायरल

 ब्यूरो रिपोर्ट , जिला प्रभारी शामली
स्थान: कांधला (शामली)

नगर के कैराना बायपास मार्ग पर एक कॉलेज के नजदीक नशीले इंजेक्शन का खुलेआम कारोबार सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूटी सवार युवक कुछ युवकों को प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बेचता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।

कांधला में खुलेआम नशीला इंजेक्शन बेचने का वीडियो वायरल

कांधला में खुलेआम नशीला इंजेक्शन बेचने का वीडियो वायरल

बताया गया कि नगर के मोहल्ला मिर्दगान में चार खंभों के निकट यह गतिविधियां काफी समय से चल रही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, यहां एक झोलाछाप डॉक्टर युवाओं को सस्ते दामों में नशीले इंजेक्शन बेच रहा है। शुरुआत में युवाओं को नशे का आदी बनाया जाता है और फिर उन्हें स्मैक व अन्य मादक पदार्थों की लत डालकर लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

यह इलाका अब इतना बदनाम हो चुका है कि दूर-दूर से नशे के आदी युवक यहां पहुंचने लगे हैं और उन्होंने इसे अपना अड्डा बना लिया है। मोहल्लावासियों का कहना है कि इस अवैध गतिविधि की कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। रविवार को जब स्कूटी सवार युवक इंजेक्शन बेच रहा था, तो कुछ स्थानीय लोगों ने उसकी गतिविधि को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो में आरोपी की स्पष्ट पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस को सूचना दे दी गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार ने कहा है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय जनता ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस गंभीर मसले पर तुरंत संज्ञान लिया जाए और इस नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को जेल भेजा जाए। मोहल्लेवासियों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो क्षेत्र के युवाओं का भविष्य अंधकार में डूब जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *