कांग्रेस नेता शायान मसूद ने जाना भेड़ पीड़ित का दर्द, मदद का दिया आश्वासन क्षेत्रीय विधायक ने भी दिया मदद का भरोसा

कांग्रेस नेता शायान मसूद ने जाना भेड़ पीड़ित का दर्द

कांग्रेस नेता शायान मसूद ने जाना भेड़ पीड़ित का दर्द, मदद का दिया आश्वासन क्षेत्रीय विधायक ने भी दिया मदद का भरोसा

नागल. सहारनपुर सांसद काजी इमरान मसूद के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचकर पूर्व राज्यमंत्री शायान मसूद ने कस्बा नागल में बीती 28 अगस्त की रात्रि में आवारा जानवर के हमले में काल के ग्रास में समाई सैकड़ों भेड़ बकरियों के पीड़ित मालिक से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

कस्बा नागल स्थित नई बस्ती में बीते एक सप्ताह पूर्व आवारा जानवर के हमले में 70 भेड़ व 16 बकरियों समेत 86 मवेशियों की मौत और दर्जनों घायल हो गई थी जिनमें से करीब आधा दर्जन भेड़ समेत कुल 92 मवेशियों की मौत हो चुकी है। जिससे पीड़ित परिवार के ऊपर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा था। कस्बे में हुई घटना पर दोपहर करीब बारह बजे जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ट कांग्रेस नेता व पूर्व राज्यमंत्री शायान मसूद ने पीड़ित ऋषिपाल व इकट्ठा हुए गडरिया समाज से मुलाकात करते हुए अपनी ओर से हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए मकान की छतों के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन विद्युत सप्लाई को हटवाने की बात कही तथा कहा कि दुख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ है।

इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि शिवम् चौधरी, शिक्षाविद हेमंत अरोड़ा, आजम मलिक, अमित गर्ग, नसीम अहमद, प्रवीण पाल, महावीर सिंह, शुभम, जुम्मा, उस्मान बेलडा, सतपाल, मेहर पाल, केहरपाल, रविपाल, नीटूपाल, अमित, अनिलपाल, विपिनपाल, शाहरुख, दानिश, शहंशाह, अफजाल, जसबीर, मुमताज, आदिल व मुकर्रम समेत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस नेता के बाद क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम ने भी पीड़ित परिवार से मिलकर गहरा दुख जताते हुए सरकार से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान सभापति मानसिंह सैनी, संजय चेयरमैन, मनमोहन सिंह मोनी, राकेश पहलवान व वीरेंद्र कुमार समेत आदि साथ रहे।

दैनिक सर्वे बुलेटिन सहारनपुर नांगल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *