कर्मण्य चैरिटेबल हॉस्पिटल के निर्माण के लिए मिशन की शुरुआत
स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र की भावना के साथ कर्मण्य सर्वहित संस्था शामली ने रविवार को कर्मण्य चैरिटेबल हॉस्पिटल के निर्माण के लिए मिशन की शुरुआत की। इस महत्त्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त या न्यूनतम लागत पर उपलब्ध कराना है।
मेरठ में आयोजित हुई विशेष बैठक
📍 मेरठ में आयोजित हुई विशेष बैठक
इस मिशन को सफल बनाने के लिए संस्था द्वारा मेरठ में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें संस्था के पदाधिकारियों और समाजसेवियों ने भाग लिया। बैठक में हॉस्पिटल निर्माण से जुड़ी निम्नलिखित मुख्य बातों पर चर्चा की गई:
- हॉस्पिटल की निर्माण योजना
- भूमि चयन और संसाधनों की व्यवस्था
- बजट का प्रारंभिक आकलन
- फंडरेजिंग की रणनीतियाँ
- समितियों का गठन और कार्यों का वितरण
🏗️ निर्माण प्रक्रिया को व्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ाने के लिए बनी समिति
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से समितियों का गठन किया गया, जिसमें प्रमुख पदाधिकारियों की भूमिका तय की गई:
- अध्यक्ष: अंकुर अग्रवाल
- महासचिव: कृष्ण मित्तल
- उपाध्यक्ष: अमर सिंह रावल, इनाम खान
- सदस्य: अभिषेक चौधरी, प्रशांत शाक्य, राजीव तायल, वैभव तायल, अमन गुप्ता, सतेंद्र, प्रदीप चौहान
इन सभी ने समाजसेवा के इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
🎯 उद्देश्य और भविष्य की योजना
संस्था ने बताया कि हॉस्पिटल का उद्देश्य केवल इलाज कराना नहीं होगा, बल्कि एक ऐसे केंद्र का निर्माण करना है जहाँ गरीब, जरूरतमंद और वंचित तबकों को बिना किसी भेदभाव के बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों। आने वाले समय में संस्था की योजना है कि हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टर, अत्याधुनिक तकनीक और एम्बुलेंस सेवा भी सुनिश्चित की जाएगी।
Leave a Reply