ब्यूरो रिपोर्ट दैनिक सर्वे बुलेटिन
अंबेहटा (सहारनपुर)। विद्युत उप केंद्र पर किसानों की मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन जन कल्याण (अरा) के बैनर तले चल रहा धरना नौवे दिन भी जारी रहा। धरना को संबोधित करते हुए चौधरी नवाब सिंह ने कहा कि सरकार एक तरफ तो किसानों को फ्री बिजली देने का वादा पूरा कर रही है, और दूसरी तरफ विद्युत विभाग के तानाशाह अधिकारी किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों की फसलों को बर्बाद करने के लिए उनके विद्युत कनेक्शन काट दिए गए हैं।
विद्युत अधिकारीयों से परेशान पीड़ित किसान पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे हैं लेकिन किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए विद्युत विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारी किसानों के पास तक नहीं पहुंचे हैं। इस अनदेखी से आहत होकर किसानों ने 17 अप्रैल को अनशन पर बैठने का निर्णय लिया है।
धरने पर चौधरी कंवर पाल सिंह, भूप सिंह, रजनीश सिंह, अविनाश, रजनीश सिंह, ब्रिजेंद्र सिंह, शिवकुमार, ओम सिंह आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply