रात्रि में घर में घुसकर दबंगों ने मचाया तांडव, आधा दर्जन घायल
-कांधला देहात से प्रधान पद के लिए चुनाव की तैयारी कर रहे एक व्यक्ति सहित कई लोगों पर लगाया आरोप
कांधला। थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती स्थित मुस्तफाबाद के मकान में देर रात्रि आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने घर में घुसकर परिवार की महिला पुरुषों सहित बच्चों के साथ लाठी-डंडे, बेल्टों से मारपीट करते हुए जमकर तांडव मचाया। दबंगों के हमले से परिवार के आधा दर्जन महिला पुरुष घायल हो गए घायलों ने अपना मेडिकल परीक्षण कराने के बाद थाने पर तहरीर दी है पुलिस जांच में जुटी है।
थाना क्षेत्र की नई बस्ती स्थित मोहल्ला मुस्तफाबाद निवासी नदीम ने बताया कि मध्य रात्रि लगभग 3 बजे अचानक से लाइट चली जाने के बाद पीड़ितों के घर में आधा दर्जन से भी अधिक व्यक्ति घुस गए। दबंगों ने हाथों में लाठी -डंडे तलवार एवं बेल्ट हाथों में लेकर आए और अंधेरे का फायदा उठाकर अंधाधुंध जमकर तांडव मचाया।
शोर शराबा होने पर सभी आरोपी अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए फरार हो गए। शोर-शराबा होने पर मोहल्ले के लोग भी आ गए और घायलों को उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि कांधला देहात से प्रधान पद के लिए चुनाव की तैयारी कर रहे हैं एक दबंग प्रॉपर्टी डीलर के इशारे पर दबंगों ने मारपीट की है। आरोपी प्रॉपर्टी डीलर के इशारे पर पुलिस द्वारा उनकी कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।
दबंग प्रॉपर्टी डीलर ने उल्टा पीड़ितो के विरुद्ध आरोपियों का फर्जी मेडिकल कराने के बाद थाने पर तहरीर दे दी। मारपीट के दौरान पीड़ित सहित परिवार के आधा दर्जन महिला पुरुष व बच्चे घायल हो गए सभी घायलों ने अपना मेडिकल परीक्षण कराने के बाद दो लोगों के विरुद्ध नामजद एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Leave a Reply