वकीलों ने की आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब
ब्यूरो रिपोर्ट , दैनिक सर्वे बुलेटिन
पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने प्रधानमंत्री का नाम ज्ञापन देकर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की है।

वकीलों ने की आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग
बुधवार को बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ के नेतृत्व में अधिवक्ता कचहरी से नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन पत्र सौंपा है। अधिवक्ताओं ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा कायरतापूर्ण तरीके से बेगुनाह एवं निःहत्थे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियों की बौछार कर निर्मम हत्या की गई है, जिसमें विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। यह बेहद निंदनीय घटना है। उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए, जिससे संपूर्ण विश्व के सामने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश पहुंचे और भविष्य में कोई भी आतंकवादी कोई घटना न कर सके। आतंकियों को फांसी की भी मांग की गई है। इस दौरान महासचिव राजकुमार चौहान, शगुन मित्तल, नीरज चौहान आदि मौजूद रहे
Leave a Reply