बिजली के खंभे में आये करंट से गौवंश की दर्दनाक मौत
नानौता (सहारनपुर)। नगर के गंगोह मार्ग स्थित किसान सेवक इंटर कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने लगे खम्भे में बिजली का करंट लगने से एक गाय की मौत हो गई।
शुक्रवार सुबह से हो रही बारिश की वजह से बिजली के खंभे में अचानक करंट आ गया जिसकी चपेट में आने से एक गोवंश को करंट लगा और गौवंश की मौत हो गयी। गमीनत रही कि खंभे की चपेट में इंटर कॉलेज के छात्र नही आये, क्योंकि छात्रों के प्रवेश फार्म जमा हो रहे हैं।
कॉलेज के छात्रों का आवाजाही का मार्ग भी खंभे के निकट से होकर गुज़रता है।
मौके पर पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ताओ के विरोध करने पर जेई संजीव कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही नगर के सभी खंभों को चेक कराया जाएगा।
जेई संजीव कुमार का कहना है कि शायद बारिश की वजह से खंभे में करंट उत्पन्न हुआ जिसकी वजह से गौवंश की मौत हो गई। बिजली विभाग के जेई के आश्वासन के बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गौवंश का अंतिम संस्कार करवाया। इस दौरान शिवम राणा, विशु रोहिला, कार्तिक पांचाल, विकास राणा, दीपक मौजूद रहे।
📌 मुख्य बिंदु (Highlights):
-
बिजली के खंभे में अचानक करंट फैल गया
-
गौवंश की खंभे के संपर्क में आते ही दर्दनाक मौत
-
घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश
-
बिजली विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल
-
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
Leave a Reply