मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र खतौली में मंडलायुक्त महोदय, सहारनपुर मण्डल, सहारनपुर की प्रेरणा से एवं उपाध्यक्ष, मु०वि०प्रा० श्रीमती कविता मीना के आदेशों के अनुपालन में आज दिनांक 27.08.2025 को अवैध निर्माणकर्ता मौ0 उस्मान, मौ0 अहसान द्वारा स्थल- वार्ड नं0-4 मौहल्ला सद्दीक नगर, बुढाना रोड खतौली में लगभग 500 वर्गमीटर में व्यवसायिक हॉल का निर्माण, मौ0 तासीर हसन द्वारा स्थल- बिजली घर के सामने, बुढाना रोड खतौली में लगभग 500 वर्गमीटर में अवैध निर्माण, श्री ईनाम पुत्र इदरीश द्वारा स्थल- मौहल्ला जी.टी. रोड, खतौली में लगभग 200 वर्गमीटर में दुकानों का निर्माण एवं मौ0 शाहनवाज अली द्वारा स्थल- बिजली घर के सामने, जी.टी. रोड खतौली में लगभग 250 वर्गमीटर में व्यवसायिक हॉल के निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही की गयी। उक्त अवैध निर्माणों के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे।
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र खतौली में मंडलायुक्त महोदय, सहारनपुर
जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में सील के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध निर्माण के स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया था।
अतः आज दिनांक 27.08.2025 को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा विकास क्षेत्र खतौली में उक्त 04 स्थलों पर सील की कार्यवाही की गयी है। अवैध निर्माणों के सील की कार्यवाही के समय प्राधिकरण कार्यालय के सहायक अभियंता, अवर अभियंता, एवं प्राधिकरण टीम के साथ साथ सम्बन्धित थाने का पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रहा।
Leave a Reply