नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला युवक गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट , दैनिक सर्वे बुलेटिन
नानौता (सहारनपुर)।
जनपद सहारनपुर के नानौता थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला युवक गिरफ्तार
पुलिस ने दी जानकारी
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत नानौता थाना प्रभारी सचिन पूनिया की निगरानी में यह कार्रवाई की गई। उपनिरीक्षक धीरज सिंह की टीम ने भानु उर्फ कार्तिक पुत्र पंकज, निवासी ग्राम खेड़ा थाना झिंझाना, जनपद शामली को गिरफ्तार किया।
वादी की शिकायत पर की गई कार्रवाई
पुलिस को पीड़िता के परिजनों द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया था कि आरोपी उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर जांच शुरू की और लड़की को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।
कानूनी कार्रवाई के बाद भेजा गया जेल
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कर परिजनों को सौंप दिया गया।
संदेश
पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
Leave a Reply