नानौता।
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर नगर के निकटवर्ती गांव बुंदुगढ़ में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन, चेयरमैन पति अफज़ाल खान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्हें सर्व समाज की ओर से सम्मानित किया गया।
बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि
अफज़ाल खान ने डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे भारतीय संविधान के जनक थे और उन्होंने अपने पूरे जीवन में समानता व अधिकारों की लड़ाई लड़ी। उन्होंने बाबा साहेब को सर्वसमाज का महापुरुष बताते हुए कहा कि उनके विचार आज भी देश को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।
चेयरमैन रुमाना अफज़ाल खान ने किया केक कटिंग
ग्राम बूंदुगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत चेयरमैन रुमाना अफज़ाल खान ने बाबा साहेब के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में केक काटकर जश्न मनाया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने समाज में व्याप्त असमानता को खत्म करने का कार्य किया और उनके द्वारा निर्मित संविधान ने हर नागरिक को बराबरी का अधिकार दिया।
शिक्षा पर दिया विशेष जोर
अफज़ाल खान ने बच्चों की शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि –
“शिक्षा शेरनी का वो दूध है, जो पिएगा वो दहाड़ेगा।”
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं ताकि समाज आगे बढ़ सके।
इस मौके पर प्रमुख लोग रहे उपस्थित:
कार्यक्रम में भावी प्रधान प्रत्याशी नानौता देहात निसार खान, अजब सिंह, गौतम सभासद, रवि कुमार, क्रम सिंह, बब्लू कुमार, अश्वनी कुमार, राज कुमार, सुंदर लाल, मिस्त्री सलीम, मिस्त्री अलीम, सलीम शाह, दिलशाद चौधरी, रुक्मा चौधरी, राशिद ठेकेदार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट: – दैनिक सर्वे बुलेटिन, नानौता।
Leave a Reply