Dainiksurveybulletin

Dainiksurveybulletin

फायरिंग की घटना में वांछित अभियुक्त गिरफ़्तार

 ब्यूरो रिपोर्ट दैनिक सर्वे बुलेटिन नानौता (सहारनपुर)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के दिशा-निर्देशन में जनपद पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति पर लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में अपराध नियंत्रण और आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के तहत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

खुडाना निवासी सुनील कुमार

खुडाना निवासी सुनील कुमार

थानाध्यक्ष सचिन पूनिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम खुडाना निवासी सागर पुत्र महिपाल को खुडाना मोड़, दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ ग्राम खुडाना निवासी सुनील कुमार पुत्र ननकुराम ने मारपीट व फायरिंग कर जानलेवा हमला करने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टीम गठित की थी।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त सागर ने स्वीकार किया कि उसकी गांव के ही सुनील कुमार से पुरानी रंजिश थी। इसी के चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर सुनील के घर जाकर फायरिंग व मारपीट की थी।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार सतर्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *