Dainiksurveybulletin

Dainiksurveybulletin

मुहीम रूबरू टीम (रंगरेज) द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, 600 रोगियों को मिला लाभ

बड़ौत।
समाज सेवा के अंतर्गत एक सराहनीय पहल करते हुए रंगरेज समाज की “मुहीम रूबरू टीम (रंगरेज)” द्वारा नगर के बड़का रोड स्थित कोकब बाल एकेडमी में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विजन आई केयर सेंटर, देवबंद के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों नेत्र रोगियों की मुफ्त जांच की गई और ज़रूरतमंदों को निशुल्क चश्मे व दवाइयों का वितरण भी किया गया।

   

शिविर में पहुंचे सभी मरीजों का डॉक्टर्स की टीम ने बिना किसी भेदभाव के इलाज किया और नेत्र रोगों से जुड़ी समस्याओं की विस्तृत जानकारी भी दी। डॉक्टर्स ने सेवा भाव से सभी रोगियों की जांच की और संतोषजनक परिणाम दिए।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. एम. इकबाल रंगरेज ने बताया कि शरीर के सभी अंग महत्वपूर्ण हैं, लेकिन नेत्र विशेष रूप से जीवन की रोशनी का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि रोशनी की कीमत वही जानता है, जिसने अंधेरे में जीवन जिया हो। इसी सोच के साथ समाज सेवा को आगे बढ़ाते हुए यह शिविर आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इस शिविर में लगभग 600 लोगों की जांच की गई, दवाइयां व चश्मे वितरित किए गए और करीब 50 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया, जिनका बड़े अस्पताल में निःशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। इसके साथ ही ऑपरेशन हेतु आने-जाने, खाने-रहने की पूरी व्यवस्था भी टीम द्वारा की जाएगी।

डॉ. इकबाल रंगरेज ने शिविर में सहयोग देने वाले टीम के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने की बात कही।

शिविर में प्रमुख योगदान देने वाले:
मास्टर शकील खान, हकीम शहजाद कैडी, आदिल अख्तर बड़ौत, डॉ. महफूज़ खान बड़ौत, हकीम शहजाद, अफरोज अहमद शामली।

डॉक्टर्स पैनल में सराहनीय भूमिका निभाने वाले:
डॉ. एम. कुमार कालडा, डॉ. राजेंद्र कुमार, डॉ. एम. अली, प्राची।

रिपोर्ट: महफूज़ अली, मुख्य संवाददाता – दैनिक सर्वे बुलेटिन, बड़ौत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *