प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, आतंकी हमले की निंदा
शामली। किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी (SDM) हामिद हुसैन को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए हालिया आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या अत्यंत निंदनीय और अमानवीय कृत्य है। संगठन ने इस घटना को देश की संप्रभुता और शांति के विरुद्ध बताया और केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह इस हमले का जल्द से जल्द करारा जवाब दे।
किसान मजदूर संगठन के प्रतिनिधियों ने यह भी स्पष्ट किया कि वे भारत सरकार के हर राष्ट्रहित निर्णय में उसके साथ खड़े हैं और आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में पूर्ण समर्थन देंगे।
संगठन के पदाधिकारियों ने आगामी समय में एक रक्तदान शिविर आयोजित करने की भी घोषणा की, ताकि राष्ट्रसेवा में उनका योगदान और अधिक मजबूत हो सके।
इस अवसर पर संगठन के प्रमुख सदस्य नरेश सिंह तोमर, इसरार प्रधान, रवि शर्मा, जयभगवान, गुरवर, जमील प्रधान, सोनू कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
देश में आतंकी घटनाओं के खिलाफ जनभावनाएं लगातार उभर रही हैं। ऐसे में किसान मजदूर संगठन का यह ज्ञापन न केवल संवेदना का प्रतीक है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि आम जनता आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट है।
मनोज चौधरी, जिला प्रभारी – शामली
Leave a Reply