पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन सवेरा नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर
सहारनपुर“ऑपरेशन सवेरा” के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सहारनपुर परिक्षेत्र के तीनो जनपदों की पुलिस ने अब तक कुल 104 अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुए लगभग 13,30,35,370/- रूपये ( तेरह करोड़, तीस लाख, पैतीस हजार, तीन सौ सत्तर रूपये) मूल्य के मादक पदार्थो की बरामदगी की गई है।
“ऑपरेशन सवेरा” के अन्तर्गत कुल 6.556 किग्रा स्मैक बरामद की गई है पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र आशीष सिंह के निर्देशन में ऑपरेशन सवेरा में लोगों को जागरूक करने के लिए भी स्कूल कॉलेज में भी अभियान चलाया जा रहा है जिससे समाज में नशे के विरुद्ध आवाज बुलंद करने की हिम्मत बनी रहे किसी भी नशातस्कर को जेल भिजवाने में अहम भूमिका निभाई जा सके
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Leave a Reply