दैनिक सर्वे बुलेटिन, मुजफ्फरनगर।
जनपद मुजफ्फरनगर में वारण्टी/वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना सुश्री ऋषिका सिंह एवं थानाध्यक्ष तितावी श्री मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना तितावी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
आज दिनांक 09.04.2025 को थाना तितावी पुलिस द्वारा 07 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना तितावी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तों का विवरण:
-
शिव सिंह पुत्र महावीर सिंह
निवासी: ग्राम नंगलापिथौरा, थाना तितावी, मुजफ्फरनगर
संबंधित वाद संख्या: 3357/09/19
मु0अ0सं0: 462/14
धारा: 323, 452 भादवि -
आशु पुत्र मजरू
निवासी: कस्बा बघरा, थाना तितावी, मुजफ्फरनगर
संबंधित वाद संख्या: 2445/09/17
मु0अ0सं0: 371/2014
धारा: 380, 511 भादवि -
भगत सिंह उर्फ जितेन्द्र पुत्र महेन्द्र
निवासी: ग्राम अमीरनगर, थाना तितावी, मुजफ्फरनगर
संबंधित वाद संख्या: 1404/09/23
मु0अ0सं0: 171/2022
धारा: 60(1) आबकारी अधिनियम -
देवेन्द्र पुत्र बलजोर सिंह
निवासी: ग्राम अटाली, थाना तितावी, मुजफ्फरनगर
संबंधित वाद संख्या: 918/2022
मु0अ0सं0: 113/2019
धारा: 135 ईएल एक्ट -
रामकुमार पुत्र तोफा
निवासी: ग्राम नूनाखेड़ा, थाना तितावी, मुजफ्फरनगर
संबंधित वाद संख्या: 2138/2023
मु0अ0सं0: 2759/2020
धारा: 138 बी ईएल एक्ट -
सहाब सिंह पुत्र महावीर सिंह
निवासी: ग्राम नंगलापिथौरा, थाना तितावी, मुजफ्फरनगर
संबंधित वाद संख्या: 3357/09/19
मु0अ0सं0: 462/14
धारा: 323, 452 भादवि -
पप्पू उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र हरपाल
निवासी: ग्राम ढिढावली, थाना तितावी, मुजफ्फरनगर
संबंधित वाद संख्या: 2374/09/17
एनसीआर: 47/15
धारा: 323, 504 भादवि
थाना तितावी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। यह कार्रवाई अपराधियों में कानून का भय बनाए रखने के उद्देश्य से की जा रही है।
स्रोत: मीडिया सेल, मुजफ्फरनगर पुलिस
Leave a Reply