शामली के ग्राम गढ़ी अब्दुल्ला खां में पोषण पंचायत का आयोजन, CDO विनय तिवारी ने की अपील –
राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा 2025 के अवसर पर थानाभवन विकास खंड अंतर्गत ग्राम गढ़ी अब्दुल्ला खां में सोमवार को एक विशेष पोषण पंचायत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी (CDO) विनय कुमार तिवारी ने फीता काटकर किया।
CDO ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं, और यदि वे पोषित और स्वस्थ होंगे तो ही भारत मजबूत और विकसित बन पाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके केंद्र का कोई भी बच्चा पोषण ट्रैकर से छूटने न पाए।
🔶 स्वस्थ भारत की दिशा में जरूरी कदम
CDO विनय तिवारी ने पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया और बताया कि बच्चों को संतुलित आहार, साफ पानी और समय पर टीकाकरण देना बेहद जरूरी है। उन्होंने गर्मियों के मद्देनज़र हीटवेव से बचाव के उपाय भी बताए — जैसे अधिक मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन और तेज धूप से बचाव।
उन्होंने कहा:
“स्वस्थ बच्चा, स्वस्थ परिवार और स्वस्थ समाज की नींव है। यदि हम बच्चों की सही देखभाल करें, तो एक स्वस्थ भारत का निर्माण संभव है।”
गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष आयोजन
👩🍼 गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष आयोजन
कार्यक्रम के दौरान CDO द्वारा तीन गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और तीन बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया गया। यह आयोजन न केवल सांकेतिक था, बल्कि लोगों को यह संदेश देने का एक माध्यम भी था कि मातृत्व और शिशु देखभाल को प्राथमिकता दी जाए।
बाल विकास परियोजना अधिकारी बाबर खान ने कहा कि अगर हर परिवार शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक रहेगा, तो हम निश्चित रूप से एक स्वस्थ समाज की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे।
🚩 पोषण रैली से जागरूकता का संदेश
कार्यक्रम में पोषण जागरूकता को लेकर एक रैली भी निकाली गई, जिसे CDO विनय तिवारी और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फरहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में गांव की महिलाओं, बच्चों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
🏫 विद्यालय निरीक्षण में बच्चों से संवाद
कार्यक्रम के पश्चात CDO विनय तिवारी ने गांव के कम्पोजिट विद्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई और विषयों के बारे में बात की तथा स्कूल में दी जा रही शिक्षा के स्तर की समीक्षा की।
👥 कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति:
- विनय कुमार तिवारी (मुख्य विकास अधिकारी, शामली)
- बाबर खान (बाल विकास परियोजना अधिकारी)
- इस्लाम (ग्राम प्रधान)
- फरहान (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि)
- राजेश्वरी देवी (मुख्य सेविका)
- तनसीफ चौधरी, देवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कार्यकर्ता
Leave a Reply