जनपद शामली में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम गढ़ी अब्दुल्ला खां में पोषण पंचायत कार्यक्रम आयोजित

जनपद शामली में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम गढ़ी अब्दुल्ला

जनपद शामली राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम गढ़ी अब्दुल्ला खां में पोषण पंचायत कार्यक्रम

जनपद शामली के विकास खंड थानाभवन अंतर्गत ग्राम गढ़ी अब्दुल्ला खां में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के अवसर पर सोमवार को पोषण पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विनय कुमार तिवारी द्वारा फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

जनपद शामली में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम गढ़ी अब्दुल्ला

जनपद शामली में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम गढ़ी अब्दुल्ला

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने कहा कि छोटे बच्चे देश का भविष्य होते हैं, इसलिए उनके पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य की उचित देखभाल बेहद आवश्यक है। यदि बच्चे स्वस्थ होंगे तो स्वस्थ भारत का निर्माण संभव हो सकेगा।

सीडीओ ने हीटवेव से बचाव के लिए लोगों को तरल पदार्थों के सेवन और संतुलित आहार लेने की सलाह दी। उन्होंने ग्रामीणों को फास्ट फूड छोड़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि यह बदलाव दीर्घकालिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्री का यह उद्देश्य होना चाहिए कि उनके केंद्र का कोई भी बच्चा पोषण ट्रैकर से वंचित न रह जाए।

सीडीओ ने स्पष्ट किया कि शत-प्रतिशत बच्चों का पोषण ट्रेकर पर पंजीकरण अनिवार्य है।

बाल विकास परियोजना अधिकारी बाबर खान ने अपने संबोधन में कहा कि यदि हर परिवार शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक रहेगा, तो इससे एक स्वस्थ और जागरूक समाज की नींव रखी जा सकती है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य पर विशेष बल देते हुए उनके खान-पान का ध्यान रखने की सलाह दी।

विशेष गतिविधियाँ:

  • कार्यक्रम में लाभार्थियों और ग्रामीणों को पोषण संबंधी शिक्षा दी गई।
  • मुख्य अतिथि द्वारा तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और तीन बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया गया।
  • ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फरहान खान ने अपने संबोधन में बच्चों के पोषण स्तर को सुधारने और स्तनपान की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के गृह भ्रमण के दौरान जन-जागरूकता प्रयासों की सराहना भी की।

रैली एवं विद्यालय निरीक्षण:

कार्यक्रम के समापन के पश्चात सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में ग्रामीणों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके उपरांत सीडीओ ने ग्राम के कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण कर वहां उपस्थित बच्चों से उनकी पढ़ाई और सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उपस्थित प्रमुख लोग:

  • बाल विकास परियोजना अधिकारी: बाबर खान
  • ग्राम प्रधान: इस्लाम
  • वरिष्ठ समाजसेवी: फरहान खान
  • मुख्य सेविका: राजेश्वरी देवी
  • अन्य अधिकारी: तनसीफ चौधरी, देवेन्द्र कुमार
  • सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एवं स्थानीय ग्रामीणजन

ब्यूरो रिपोर्ट :दैनिक सर्वे बुलेटिन

स्थान: ग्राम गढ़ी अब्दुल्ला खां, विकास खंड थानाभवन, शामली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *