ब्यूरो रिपोर्ट दैनिक सर्वे बुलेटिन
शामली। महिला उत्पीड़न की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल द्वारा महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने महिलाओं से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से सुना और त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनसुनवाई में कुल 28 मामले सामने आए, जिनमें घरेलू हिंसा, संपत्ति विवाद, पेंशन, राशन तथा दहेज उत्पीड़न जैसे मुद्दे शामिल थे। डॉ. अग्रवाल ने निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों की सूची तैयार की जाए और आगामी जनसुनवाई में इन मामलों के निस्तारण की स्थिति प्रस्तुत की जाए, ताकि पीड़िताओं को बार-बार चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाए।
जनसुनवाई के उपरांत डॉ. हिमानी अग्रवाल ने बनत स्थित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया और वहां दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अल्पावास केंद्र तथा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बनत का भी दौरा किया। विद्यालय में व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं और मिड-डे मील का निरीक्षण भी किया गया, जिसमें भोजन मेनू के अनुसार तैयार पाया गया।
इस अवसर पर एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया, उप जिलाधिकारी न्यायिक एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी हामिद हुसैन, क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य, महिला थाना प्रभारी निधि चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी प्रिंसी चौधरी तथा वन स्टॉप सेंटर प्रभारी गजाला त्यागी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply