पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए अहमदगढ़ से भेजी गई खाद्य सामग्री
झिंझाना। पंजाब के पास पीड़ितों के लिए अहमदगढ़ गांव में खाद्य सामग्री एकत्रित की गई और उसको पंजाब के लिए रवाना किया गया है।
जानकारी देते हुए डॉक्टर सोनू बावरिया ने बताया कि अहमदगढ़ गांव में भी आज सोमवार को पंजाब के बाढ़ ग्रस्त पीड़ितों के लिए खाद्य सामग्री इकट्ठा की गई । और खाद्य सामग्री को पंजाब के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर मनीष कुमार उर्फ मुंशी , नीरज कुमार , डाॅ० सोनू बावरिया, रामप्रकाश , बिशन लाल , जयपाल , खिलाडी , रवि, रामनिवास, रामकुमार आदि का सहयोग रहा। सोनू ने बताया कि खाद्य सामग्री में पानी की बोतलें, कोल्ड ड्रिंक्स, बिस्किट, चने आदि खाद्य सामग्री भेजी गई है।
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Leave a Reply