मां शाकुंभरी देवी के दर्शन कर लौट रहा था जैन समाज का परिवार
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट , दैनिक सर्वे बुलेटिन
सहारनपुर। मां शाकुंभरी देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे एक जैन समाज के परिवार की कार रविवार को भयावह हादसे का शिकार हो गई। जसमौर गांव के पास तेज रफ्तार में जा रही कार का टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराया। हादसे के समय कार में छह लोग सवार थे, जिनमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला। सभी को बेहट सीएचसी भिजवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में मृतकों की पहचान खलासी लाइन निवासी अमित जैन और उनके मित्र सुमित भारद्वाज के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, अमित जैन, जो पूर्व में कांग्रेस सेवा दल से जुड़े रहे हैं, अपने पूरे परिवार के साथ मां शाकुंभरी देवी मंदिर से दर्शन कर कार द्वारा सहारनपुर लौट रहे थे। जब उनकी कार जसमौर गांव के समीप पहुंची, तभी अचानक उसका अगला टायर फट गया। तेज रफ्तार के चलते वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सीधी जाकर एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अंदर मौजूद सभी श्रद्धालु बुरी तरह फंस गए।
हादसे में घायल अन्य लोगों में शुभम जैन, नीलम जैन (पत्नी सुमित जैन), पांच वर्षीय अनिका (पुत्री अमित जैन) और बारह वर्षीय अविका (पुत्री अमित जैन) शामिल हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजन और स्थानीय नागरिक अस्पताल पहुंचे। मृतकों के घरों में मातम पसरा हुआ है और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के सभी पहलुओं की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है।
Leave a Reply