Dainiksurveybulletin

Dainiksurveybulletin

पुलिस मुठभेड़ में 4 बदमाश गिरफ़्तार

□ 5 अप्रैल को लूट के बाद फाइनेंसकर्मी की थी हत्या, बदमाशों ने SO को मारी गोली, बुलेटप्रूफ जेकेट से बचे
रिपोर्टर: महफूज़ अली, दैनिक सर्वे बुलेटिन

सहारनपुर। पुलिस और बदमाशों के बीच अलसुबह मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में चार बदमाशों के पैर में गोली लगी है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ में बदमाशों ने ताबड़तोड़ पुलिस पर फायरिंग की। फायरिंग में एसओ के गोली लग गई, लेकिन बुलेटप्रुफ जेकेट पहनने के कारण बच गए। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने 5 अप्रैल को फाइनेंसकर्मी आशीष त्यागी से लूट की घटना को अंजाम दिया था और गोली मारकर हत्या की थी। मामला थाना सरसावा क्षेत्र का है।

□ बदमाशों ने पुलिस पर की अंधाधुंध फायरिंग
थाना सरसावा पुलिस सुबह करीब 3.30 बजे अंबाला हाईवे पर नकुड़ रोड पर चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को दो बाइकों पर चार बदमाश आते हुए दिखाई दिए। चारों बदमाशों ने नकाब पहने हुए थे। पुलिस को देखकर बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर दो बदमाश माजरी गांव और दो नकुड़ रोड की तरफ भागे। पुलिस की दो टीमों ने बदमाशों का पीछा अलग-अलग दिशाओं में किया। एसओ खुद माजरी गांव की ओर भागे बदमाशों के पीछे लग गए।

माजरी गांव की ओर भागते समय बदमाशों की बाइक खडंजे पर फिसलकर गिर गई। इसके बाद दोनों बदमाश पैदल भागते हुए जंगल में घुस गए और आम के बाग में छिपकर पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। इस दौरान सरसावा थाना प्रभारी की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी, जिससे वह बाल-बाल बचे। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और उन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों बदमाशों की पहचान सहदेव उर्फ घोल्ला और अनुज के रूप में हुई। दोनों हरिद्वार जिले के रहने वाले है।

वहीं, नकुड़ रोड की ओर भागे दोनों बदमाशों ने भी पीछा कर रही पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी और उन्हें भी घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनकी पहचान अमनदीप और आकाश उर्फ गोल्डी के रूप में हुई। आरोपी अमनदीप भी हरिद्वार जिले का रहने वाला है। जबकि आकाश उर्फ गोल्डी सहारनपुर के सरसावा का रहने वाला है। गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस को 1.50 लाख रुपए, एक पिस्टल 32 बोर, तीन तमंचे और कारतूस बरामद हुए है। बदमाशों से मृतक आशीष त्यागी से लूटे हुए क्रेडिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक आदि बरामद हुए है।

□ आरोपी आकाश उर्फ गोल्डी ने की थी रेकी
पूछताछ में आरोपी आकाश उर्फ गोल्डी ने बताया कि वो एक साल पहले रुड़की में काम करता था जहां उसकी मुलाकात अनुज से हुई थी। अनुज ने हाल ही में उसे फोन कर बताया कि उसे पैसों की सख्त जरूरत है। इसके बाद दोनों ने मिलकर किसी बड़ी लूट की योजना बनाई। आकाश ने अपने ही मोहल्ले में रहने वाले आशीष त्यागी पर नजर रखी जो फाइनेंस कंपनियों से पैसे कलेक्ट कर बैंक में जमा करता था।

आकाश ने आशीष की कई दिनों तक रेकी की और योजना बनाकर अनुज को फोन पर सारी जानकारी दी। अनुज अपने दो साथियों अमनदीप और सहदेव उर्फ घोल्ला को लेकर आ गया। चारों ने मिलकर ग्राम अगवानहेड़ा के पास आशीष त्यागी से रुपयों से भरा बैग लूटने की योजना बनाई। मौके पर पहुंचकर जैसे ही आशीष और उसका भाई अभिषेक बाइक से पहुंचे, चारों ने उनकी गाड़ी रोकी और बैग लूटकर आशीष के पैर में गोली मार दी। लेकिन आशीष ने आरोपी आकाश को पहचान लिया था। जिसके बाद दोबारा आकर बदमाशों ने आशीष की छाती में गोली मारकार हत्या कर दी थी।

□ आशीष हत्याकांड की पूरी घटना
दरअसल, सहारनपुर के सर्किट हाउस रोड शारदा नगर निवासी 30 वर्षीय आशीष त्यागी पुत्र सुभाषचंद त्यागी अपने छोटे भाई अभिषेक त्यागी के साथ मिलकर सरसावा और आसपास के क्षेत्र में माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के लिए किस्त के रुपयों की वसूली करत था। उनका परिवार मूलरूप से मुजफ्फरनगर के निजामपुर गांव का रहना वाला था। आशीष अविवाहित था और सरसावा में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। आशीष और अभिषेक दिनभर किस्त के रुपए इकट्‌ठा कर अगले दिन बैंक में जमा कराते थे।

5 अप्रैल की देर शाम को आशीष त्यागी और उसका भाई अभिषेक त्यागी कलेक्शन करके लौट रहा था, तभी बाइक सवार 4 नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोक लिया। जैसे ही उन्होंने कार शीशा नीचे किया। बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी को गन पॉइंट पर लिया। उससे करीब 6 लाख रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की। इस दौरान फाइनेंस कर्मी ने बदमाश का नकाब खींच लिया। कहा- मैंने तुम्हें पहचान लिया है। यह सुनते ही बदमाश ने उसे गोली मार दी। फिर बैग छीनकर फरार हो गए। उसके छोटे भाई ने कार में छिपकर अपनी जान बचाई। बदमाशों के जाने के बाद फाइनेंस कर्मी को अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *