सेंट मैरी स्कूल के खिलाड़ियों ने मेरठ में मारी बाज़ी जीतकर लौटे खिलाड़ियों का सहारनपुर में हुआ भव्य स्वागत
सहारनपुर । खेल के क्षेत्र में सहारनपुर के बच्चों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इंटरनेशनल बास्केटबॉल एकेडमी, मेरठ में 30 और 31 अगस्त 2025 को आयोजित 3 on 3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट में सेंट मैरी स्कूल, चिलकाना रोड की टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ़ विद्यालय बल्कि पूरे जनपद का नाम गौरवान्वित किया।
इस राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में विभिन्न आयु वर्गों के रोमांचक मुकाबले खेले गए। कड़े संघर्ष और शानदार टीमवर्क के दम पर सेंट मैरी स्कूल की अंडर-10 और अंडर-12 टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चैम्पियनशिप अपने नाम की, वहीं अंडर-19 टीम ने तीसरा स्थान हासिल कर अपनी क्षमता का परिचय दिया।
खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत और सम्मान
जीतकर सहारनपुर लौटने पर विद्यालय परिसर में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल सुषमा बजाज ने बच्चों को ट्रॉफी व मेडल प्रदान करते हुए कहा कि, हमारे विद्यार्थियों ने खेल की दुनिया में अपनी मेहनत और लगन से विद्यालय और सहारनपुर का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।
विद्यालय प्रबंधन से जुड़े सौरभ बजाज, अन्नू बजाज, कोऑर्डिनेटर ए. रहमान, सीमा गुम्बर, राव फौसल, मुस्तकीम अंसारी, राजीव शैली और असद ने भी विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का स्वागत किया।
कोच अब्दुल रहमान की सराहना
टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले कोच अब्दुल रहमान को भी सम्मानित किया गया। उन्हें बच्चों को लगातार प्रोत्साहित करने, कड़ी मेहनत कर प्रशिक्षण देने और खेल भावना विकसित करने के लिए विशेष तौर पर सराहा गया। विद्यालय परिवार ने कहा कि अब्दुल रहमान जैसे समर्पित कोच की बदौलत ही आज बच्चे खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
खेलों से मिलती है प्रेरणा और आत्मविश्वास
समारोह में मौजूद सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित होती है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से सहारनपुर का नाम प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर लगातार ऊँचाइयों को छू रहा है।
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Leave a Reply