♦ उप जिलाधिकारी खतौली ♦
एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने ली उचित दर विक्रेताओं की बैठक
जिलाधिकारी महोदय श्री उमेश मिश्रा के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 01.05.2025 को अपराह्न 03:00 बजे तहसील खतौली के मीटिंग हॉल में उप जिला अधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमें अश्वनी कुमार क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी खतौली एवं श्री अचल राय, पूर्ति निरीक्षक खतौली नगर के साथ तहसील खतौली के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के 75 उचित दर विक्रेताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में राशन कार्ड लाभार्थियों की ई0के0वाई0सी0 की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें पाया गया की तहसील में 68% से लेकर 97% तक कार्य उचित दर विक्रेताओं द्वारा पूर्ण कर लिया गया है।
उप जिलाधिकारी द्वारा उचित दर विक्रेताओं को आगामी एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत ई0के0वाई0सी0 के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में उचित दर विक्रेताओं से अपील की गई की भीषण गर्मी को देखते हुए शासकीय गौशालाओं के गोवंश को राहत पहुंचाने के दृष्टिगत वह अपनी स्वेच्छा से अप्रयुक्त जूट के बोरों को दान करें ।
साथ ही साथ यथा सामर्थ्य भूसे का भी दान करें। जिसके क्रम में तहसील के उचित दर विक्रेताओं द्वारा 300 खाली जूट के बोरे तथा लगभग 50 कुंतल भूसे का दान करने काे कहा गया। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने सभी उचित दर विक्रेताओं को पारदर्शिता के साथ राशन वितरण करने के भी निर्देश दिए।
Leave a Reply