जन स्वास्थ्य के साथ जानबूझकर खिलवाड़ का आरोप, एडीएम को सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट – शामली
शामली। नगर पालिका शामली के दो वार्ड सभासदों ने सरशादी लाल इंटरप्राइजेज लिमिटेड (त्रिवेणी ग्रुप की शुगर यूनिट) पर जन स्वास्थ्य के साथ जानबूझकर सार्वजनिक रूप से खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है। सभासदों ने बुधवार को एडीएम न्यायिक परमानंद झा को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल जांच और कार्यवाही की मांग की है।
सभासद अनिल उपाध्याय और निशीकांत संगल ने बताया कि मोहल्ला दयानंद नगर में स्थित राज्य सरकार की 19 एकड़ भूमि, जिसे 2 सितंबर 1950 को निर्धारित शर्तों पर शुगर मिल को लीज पर दिया गया था, उसका दुरुपयोग किया जा रहा है। यह भूमि मिल की ब्रांच “शामली डिस्टिलरी केमिकल वर्क्स” से निकलने वाले पानी को सोखने के लिए आवंटित की गई थी।
आरोप है कि इस भूमि का उपयोग अब मिल से निकलने वाली काली राख, गंदगी, जहरीले पदार्थ, खोई और भूसी के निस्तारण के लिए किया जा रहा है, जिससे दयानंद नगर की घनी आबादी पर गंभीर स्वास्थ्य खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय निवासी श्वास रोग, दमा, फेफड़ों के संक्रमण, काला पीलिया, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं।
इसके अलावा, मैली और गंदगी से मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, जिससे मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां फैल रही हैं। सभासदों ने ज्ञापन में कहा कि यह कार्य वर्षों से जानबूझकर किया जा रहा है, जिससे जनता को सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित किया जा सके।
सभासदों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी मिल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
Leave a Reply