Dainiksurveybulletin

Dainiksurveybulletin

शामली में दर्दनाक हादसा: ट्रक पलटने से माँ-बेटे की मौके पर ही मौत, हाईवे पर मचा कोहराम

दुर्घटना में मां-बेटे की दर्दनाक मौत – हादसे के बाद हाईवे पर मचा कोहराम

शामली। जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सहारनपुर-करनाल हाईवे पर स्थित गांव गोहरनी के पास सोमवार को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया

एक तेज रफ्तार सरियों से भरा ट्रक, सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक सीधा सड़क किनारे खड़े गन्ने के जूस के ठेले पर जा गिरा, जिसकी चपेट में आकर एक महिला और उसके बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के वक्त ठेले पर मौजूद अन्य लोग जान बचाकर भाग निकले। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले मृतक माँ-बेटे की पहचान ग्राम मलेंडी निवासी उमंग और उसकी मां कैलाश पत्नी मुकेश के रूप में हुई है। दोनों किसी कार्य से शामली आए थे और वापसी के दौरान सहारनपुर-करनाल हाईवे पर गांव गोहरनी के पास गन्ने का जूस पीने के लिए रुके थे।

इसी दौरान सहारनपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे सरियों से लदे ट्रक ने सामने से आ रही कार को बचाने के प्रयास में अपना संतुलन खो दिया और बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक सीधा ठेले के ऊपर जा गिरा, जहां उमंग और उनकी मां बैठे हुए थे। भारी भरकम ट्रक के नीचे दबकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दो जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और माँ-बेटे की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *