सहारनपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ स्थित लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका पद पर चयनित 2425 महिला अभ्यर्थियों तथा महिला कल्याण विभाग में चयनित 15 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर का सीधा प्रसारण जनपद सहारनपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में भी किया गया।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सहारनपुर की 35 महिला अभ्यर्थियों को आईसीडीएस विभाग के अंतर्गत मुख्य सेविका पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर विधायक रामपुर मनिहारान देवेन्द्र निम ने नव-नियुक्त सेविकाओं को ईमानदारी, निष्ठा और सेवा भाव से कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के तहत भर्तियां पूरी की जा रही हैं।
मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन ने कहा कि नई व योग्य मुख्य सेविकाओं की नियुक्ति से विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में और अधिक पारदर्शिता व गति आएगी।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह, सीडीपीओ रामपुर मनिहारान डॉ. पंकज कुमार, सीडीपीओ शहर रचित गोयल सहित अन्य विकास खंडों के प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Leave a Reply