सहारनपुर विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, अनाधिकृत निर्माणों पर चली सील की कार्यवाही

सहारनपुर विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, अनाधिकृत निर्माणों पर चली सील की कार्यवाही

सहारनपुर विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, अनाधिकृत निर्माणों पर चली सील की कार्यवाही

सहारनपुर । सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विकास क्षेत्र के जोन-2 एवं जोन-7 में चल रहे अनाधिकृत निर्माण कार्यों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। उपाध्यक्ष एवं सचिव महोदय के निर्देशानुसार की गई सील की कार्यवाहियों का विवरण इस प्रकार है ।
जोन-07 अंतर्गत इब्राहिम नगर, चिलकाना रोड स्थित एल्पाईन स्कूल से पहले वाली गली में चाँद द्वारा बनाए जा रहे 200 वर्गमीटर में व्यावसायिक निर्माण कार्य को सील किया गया।
जोन-7 एल्पाईन स्कूल के पास, चिलकाना रोड पर तासीम द्वारा भूतल पर 180 वर्गमीटर में 3 दुकानों के निर्माण कार्य को रोका गया।
जोन-7 बघिया कॉलोनी, हबीबगढ़ रोड पर सलमान द्वारा बनवाए जा रहे लगभग 100 वर्गमीटर के हॉल को सील किया गया।
जोन-7 इनाम कॉलोनी, रजवाहा पटरी के सामने शमी द्वारा 250 वर्गमीटर क्षेत्र में बन रही 5 दुकानें, एक कमरा, किचन एवं टॉयलेट के निर्माण को सील किया गया।
जोन-7 हौजखेड़ी रोड स्थित स्वीमिंग पूल से पहले, राव मोहतसीम ट्रेडर्स के सामने वाली गली में सजिद द्वारा दीवारों पर डाली जा रही छत को सील कर दिया गया। यह निर्माण लगभग 300 वर्गगज क्षेत्र में हो रहा था।
जोन-02 के अंतर्गत झोटेवाला में असलम द्वारा 85 वर्गमीटर क्षेत्र में व्यावसायिक हॉल के निर्माण को भी अनाधिकृत मानते हुए सील किया गया।
विकास प्राधिकरण द्वारा इस में कार्रवाई सहायक अभियंता सार्थक शर्मा के नेतृत्व में धर्मवीर बंसल, रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव (अवर अभियंता), अमरनाथ, वैभव, करमवीर और विजय बिष्ट (मेट/आउटसोर्सिंग टीम) के सहयोग से संपन्न कराई गई।

दैनिक सर्वे बुलेटिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *