सहारनपुर में विवेचकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला
सहारनपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में आज (30 अगस्त 2025) अभियोजन विभाग द्वारा पुलिस विवेचकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में संयुक्त निदेशक अभियोजन व वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी ने ऑनलाइन ऑफलाइन माध्यम से विवेचकगण को मार्गदर्शन दिया।
कार्यशाला में विशेष रूप से धारा 406 भादवि / 316(2) BNS एवं धारा 420 भादवि / 318(4) BNS से जुड़े संगठित अपराध के प्रावधानों पर चर्चा की गई। साथ ही, 19 बिंदुओं से संबंधित प्रस्तरवार आख्या मा0 न्यायालय को प्रेषित किए जाने की प्रक्रिया पर भी प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रकार की कार्यशालाओं का उद्देश्य विवेचकों को विधिक प्रावधानों की गहन जानकारी देकर अपराध की विवेचना को और अधिक प्रभावी व सटीक बनाना है।
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Leave a Reply