सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गंगोह में दो शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार
सहारनपुर । नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चल रहे “ऑपरेशन सवेरा : नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” अभियान के तहत सहारनपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना गंगोह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 504 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, डीआईजी सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह के निर्देशन में यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है, ताकि जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क और सप्लाई चैन की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही इनके गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
दैनिक सर्वे बुलेटिन
Leave a Reply