थाना भवन गूगाल मेले में दंगल का हुआ भव्य शुभारंभ

थाना भवन गूगाल मेले में दंगल का हुआ भव्य शुभारंभ

थाना भवन। नगर में चल रहे गूगाल मेले के अंतर्गत सोमवार को आयोजित दंगल प्रतियोगिता ने क्षेत्रवासियों का खूब मनोरंजन किया। दंगल का शुभारंभ पूर्व सभासद मोहम्मद ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद सभासद मौजूद रहे।कार्यक्रम में देवेंद्र पंडित जी, महावीर सभासद ,बॉबी अरोड़ा जी, अंशुल गोयल जी, सभासद जय भगवान जी तथा अथर मेंबर जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। दंगल का संचालन अनीश पूर्व सभासद ने किया।

थाना भवन गूगाल मेले में दंगल का हुआ भव्य शुभारंभ

थाना भवन गूगाल मेले में दंगल का हुआ भव्य शुभारंभ

शुभारंभ अवसर पर मोहम्मद मेंबर ने दंगल को ₹51,000 की इनाम सहयोग राशि प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।दंगल में क्षेत्र के नामी-गिरामी पहलवानों ने दमखम दिखाया। पहलवानों के बीच हुई रोमांचक कुश्तियों को देखने के लिए नगर और आस-पास के गांवों से भारी भीड़ जुटी। दर्शकों ने पहलवानों के शानदार दांव-पेच पर तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साह बढ़ाया।मेले में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने दंगल का आनंद लिया। आयोजन समिति ने कहा कि इस प्रकार के पारंपरिक खेल समाज में भाईचारे और आपसी सौहार्द को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम की सफलता के लिए नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन ने पूरी व्यवस्था संभाली।गूगाल मेले का यह दंगल कार्यक्रम खिलाड़ियों की प्रतिभा और जनता के जोश से अविस्मरणीय बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *