थाना बुढाना पुलिस द्वारा मात्र 05 घण्टे के अन्दर लूट की घटना का किया गया सफल अनवारण ।
दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 शातिर लुटेरा अभियुक्त किया गया घायल / गिरफ्तार ।
कब्जे से लूटी गयी 01 स्पलेण्डर मोटरसाइकिल, अवैध शस्त्र बरामद ।
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मुजफ्फनगर श्री संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री गजेन्द्रपाल सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना श्री आनन्ददेव मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 26.08.2025 को वादी श्री मुकम्मिल पुत्र साहिद निवासी जौला थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि ग्राम कुरथल के पास 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी व वादी के साथी हामिद पुत्र साजिद के साथ मारपीट करके स्पलेण्डर मोटरसाइकिल व 02 हजार रुपये छीन कर ले जाने की घटना कारित की गयी है ।
वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी । गठित टीम द्वारा मात्र 05 घण्टे के अन्दर उपरोक्त लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 अभियुक्त को परासौली नहर पटरी से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से लूटी गयी 01 स्पलेण्डर मोटरसाइकिल, 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
v
घायल / गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पताः-
1. रॉबिन पुत्र उदयपाल निवासी ग्राम कुरथल थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
बरामदगीः-
01 स्पलेण्डर मोटरसाइकिल नं0 HR 05 R 8510 (थाना बुढाना पर पंजूकृत मु0अ0सं0 352/2025 धारा 115(2), 309(4) बीएनएस से सम्बन्धित )।
01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर ।
नोट- थाना बुढाना पुलिस द्वारा घायल / गिरफ्तार अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री संदीप कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
2. उ0नि0 श्री मोहित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
3. उ0नि0 श्री शुभम कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
4. उ0नि0 श्री अभिषेक सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
5. उ0नि0 श्री आशीष कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
6. है0का0 115 सुनील कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
7. है0का0 511 मनोज कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
8. का0 1756 दिलीप कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
9. का0 1036 राजवीर सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
10. का0 1418 वीकेश कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
Leave a Reply