विधायक आशु मलिक ने प्रमुख सचिव को ई-बस संचालन शुरू
दैनिक सर्वे बुलेटिन
सहारनपुर। विधायक आशु मलिक ने नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर सहारनपुर नगर निगम क्षेत्र में ई-बस सेवा जल्द शुरू कराने की मांग की है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मण्डल स्तरीय बैठक में ई-बस सेवा शुरू करने की घोषणा की गई थी, जिसके बाद चार्जिंग स्टेशन भी बनकर तैयार हो चुका है।
आशु मलिक ने कहा कि ई-बसों का संचालन न केवल पर्यावरण की दृष्टि से लाभकारी होगा, बल्कि आम जनता को भी बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। उन्होंने आग्रह किया कि बसों का संचालन जल्द से जल्द शुरू कर, सेवा को माँ शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय तक विस्तार दिया जाए।
Leave a Reply