वक़्फ संशोधन बिल के खिलाफ AIMPLB के आह्वान पर मुस्लिम समुदाय ने बत्ती गुल कर जताया विरोध
दैनिक सर्वे बुलेटिन
सहारनपुर। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर पूरे भारत में मुस्लिम समाज ने लागू किये गए वक़्फ़ संसोधन बिल के विरोध में इतिहास के पन्नों में 30 अप्रैल की रात्रि 9 बजे से 9 बजकर 15 मिनट तक घर व दुकानों में अंधेरा कर शांतिपूर्ण तरीके से एक अनोखा विरोध दर्ज कराया।
इस ऐतजाज से यह जताया गया है कि मुस्लिम समाज सरकार के इस फैसले से पीड़ा में है और सोग मना रहा है। प्रधानमंत्री “सबका साथ-सबका विकास” को भूलकर हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति कर रहे है।
भारत सरकार का यह फैसला मुस्लिम समाज के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार साबित करता है। वक़्फ संशोधन बिल 2025 को लेकर शुरू से ही देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है जिसमें 15 मिनट के लिए बिजली बंद करना भी शांतिपूर्ण तरिके से विरोध-प्रदर्शन का एक हिस्सा था।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सभी से आह्वान किया था कि 30 तारिख़ की रात्रि को अपने घरों व प्रतिष्ठानों में 15 मिनट के लिए अन्धेरा रखकर वक़्फ बिल के खिलाफ विरोध दर्ज कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जाए।
इसी संदर्भ में जनपद के नगर देहात के सभी लोगों ने एकजुट होकर अपने घरों व दुकानों की 9:00 से 9:15 बजे तक 15 मिनट से अधिक बत्ती गुल रखकर वक़्फ़ संशोधन बिल के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जाहिर किया। बत्ती गुल का उद्देश्य था कि वक़्फ़ कानून का विरोध कर रहे लोग एकजुट होकर अपना विरोध दर्ज करा सके और इस अनोखे तरीके से सरकार व लोगों को पता चल सके कितने लोग इस कानून से खुश व नाखुश हैं। देशभर में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान का काफी असर देखा गया है।
Leave a Reply