दैनिक सर्वे बुलेटिन
ब्यूरो रिपोर्ट, जिला प्रभारी शामली
शामली शहर के फव्वारा चौक स्थित वीएन चिकन पॉइंट पर मंगलवार देर रात एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ हंगामा कर दिया। युवक ने एक निजी फूड डिलीवरी कंपनी से चिकन और पनीर का ऑर्डर दिया था, लेकिन ऑर्डर में सिर्फ पनीर मिलने से नाराज होकर युवक अपने दोस्तों संग चिकन पॉइंट पर पहुंचा और हंगामा शुरू कर दिया। इसी दौरान युवक के हाथ में गंभीर चोट लग गई, जिससे उसकी नस कट गई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडाना निवासी 38 वर्षीय अनुज उर्फ रोकी पुत्र रोहताश ने जोमैटो के माध्यम से फव्वारा चौक स्थित वीएन चिकन पॉइंट से ऑर्डर किया था। ऑर्डर में गलती पाए जाने पर डिलीवरी ब्वॉय से कहासुनी हो गई, जिसने गलती की जिम्मेदारी चिकन पॉइंट पर डाल दी। इससे गुस्साए अनुज अपने दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचा और वहां बहस करते हुए जोरदार हंगामा किया।
हंगामे के दौरान अनुज ने गुस्से में आकर कांच में हाथ मार दिया, जिससे उसकी नस कट गई और खून बहने लगा। दोस्तों ने उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन रात में ही शव को लेकर कोतवाली पहुंचे और नाराजगी जताते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चिकन पॉइंट पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर जांच की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनमें युवक द्वारा स्वयं कांच में हाथ मारने की पुष्टि हुई।
पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया, जिसके बाद परिजन शव को लेकर गांव लौटे और गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Leave a Reply