Dainiksurveybulletin

Dainiksurveybulletin

डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती एक विचार गोष्ठी के रूप में हर्षोल्लास से मनाई गई।

दैनिक सर्वे बुलेटिन 

नांगल। डॉ. अंबेडकर की बदौलत ब्लॉक प्रमुख बनी है मेरी मां: प्रणव चौधरी

B. R. Ambedkar

B. R. Ambedkar

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रणव चौधरी ने कहा कि यदि आज उनकी मां श्रीमती संजना चौधरी ब्लॉक प्रमुख के पद पर हैं, तो इसका श्रेय बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान को जाता है। उन्होंने कहा कि बाबासाहब के विचारों पर चलना और गरीबों को योजनाओं का लाभ दिलाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने सभी से गरीबों की सहायता करने और ब्लॉक स्तर से योजनागत सहायता उपलब्ध कराने की अपील की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड विकास अधिकारी प्रेमसिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बाबासाहब ने समाज में नारियों को उच्च स्थान देकर उन्हें सम्मान दिलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि महापुरुषों को जाति या वर्ग के रूप में देखना एक संकीर्ण सोच है, जबकि महापुरुष तो संपूर्ण समाज के उत्थान के लिए कार्य करते हैं। इसलिए, उनके जन्मदिवस को प्रेमपूर्वक मनाया जाना चाहिए।

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पत्रकार एस.डी. गौतम ने कहा कि आज का समाज नशे की ओर अग्रसर होता जा रहा है, जो समाज के पतन का कारण बन रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें और संत शिरोमणि संत रविदास जी महाराज, बाबासाहब डॉ. अंबेडकर और फुले दंपति के विचारों पर अमल करते हुए समता, समानता और भाईचारे के साथ जीवन व्यतीत करें।

कार्यक्रम का संचालन सचिव नैनसिंह सैनी ने किया। इस दौरान सचिव अरविंद कुमार, राजकरण प्रधान, बिरमपाल प्रधान, सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष सुलेखचंद, उपाध्यक्ष रामफल, अंबुज कुमार बसेड़ा, प्रदीप कुमार, प्रताप सिंह, लक्की, सन्नी कुमार, सोनू कुमार, बालेश्वर, नेत्रपाल, आदेश लांबा, पवन, रविन्द्र कुमार, सुरेंद्र, सतेंद्र, संजीव कुमार, संदीप सैनी, इरशाद, तेजपाल सिंह, व डॉ. राहुल वरदान क्लिनिक समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *