दैनिक सर्वे बुलेटिन | लक्सर
लक्सर (हरिद्वार)। क्षेत्र के लक्सर गांव में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में “डॉ. बाबासाहब के नाम एक शोभा यात्रा” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गुरू रविदास सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित गौतम व पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने दीप प्रज्ज्वलन और बुद्ध वंदना के साथ किया।
शोभायात्रा से पूर्व सभी ने तथागत गौतम बुद्ध, संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रोहित गौतम ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने विश्व का सबसे उत्कृष्ट व सर्वोत्तम लिखित संविधान भारत को सौंपकर राष्ट्र को एक नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि इस संविधान के माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के समान अधिकार प्राप्त हुए हैं।
गौतम ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने महिलाओं को समान अधिकार, वयस्क मताधिकार तथा रिज़र्व बैंक जैसी महत्त्वपूर्ण संस्थाएं देकर भारत को मजबूती प्रदान की। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनावों में डॉ. अंबेडकर के नाम पर वोट मांगने वाले राजनेताओं को उनकी जयंती भी मनानी चाहिए। क्योंकि बाबासाहब किसी जाति विशेष के नहीं बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के आदर्श पुरुष हैं।
रोहित गौतम ने लोगों से अपील की कि वे अंधविश्वास व नशाखोरी छोड़कर अपने बड़ों का सम्मान करें, शिक्षा प्राप्त करें और संविधान में निहित अधिकारों की रक्षा करें।
कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने भी संबोधित करते हुए युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर गांव और समाज का नाम रोशन करने का आह्वान किया। समाजवादी पार्टी के नेता महक सिंह ने भी शिक्षा पर विशेष बल देते हुए युवाओं को पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।
कार्यक्रम में बाबासाहब डॉ. अंबेडकर और गुरु रविदास जी की सुंदर झांकियां भी निकाली गईं, जिन्हें देख लोग भावविभोर हो उठे। संचालन सर्वेश कुमार और कपिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे: सत्यवीर कुमार एडवोकेट, जसविंदर सिंह, हरबीर सिंह, महात्मा राजकुमार जी, राहुल गौतम, नाथीराम, प्रीतम यादव, विशाल कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी।
Leave a Reply