Dainiksurveybulletin

Dainiksurveybulletin

मांगों के समाधान को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो रिपोर्ट, दैनिक सर्वे बुलेटिन
सहारनपुर। आँगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन (उत्तर प्रदेश) की जिला इकाई सहारनपुर ने मंगलवार को दो सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। यूनियन ने मांग की कि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि कार्यकत्रियों को हो रही दिक्कतों का अंत हो सके।

सहारनपुर। आँगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन

सहारनपुर। आँगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन

जिलाध्यक्ष कुर्रत और जिला संयोजक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि वर्तमान में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीएचआर (टेक होम राशन) वितरण हेतु नया वर्जन फेस कैप्चर सिस्टम लागू किया गया है। परंतु विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल फोन इस नए सिस्टम के साथ संगत नहीं हैं, जिससे कार्यकत्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि तकनीकी असुविधाओं के चलते बच्चों और महिलाओं तक पोषण सामग्री के वितरण में बाधा उत्पन्न हो रही है। यूनियन ने मांग की कि या तो वर्तमान मोबाइल को अपडेट किया जाए अथवा नया उपकरण प्रदान किया जाए जो नए वर्जन के साथ सुचारू रूप से काम करे।

इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष कुर्रत, जिला संयोजक सुरेन्द्र कुमार के साथ-साथ सुशीला, विमला, अर्पणबाला, मीना, सहयोगता, दीपा रानी, सुमन, संगीता, विभा, रानी, अंजू, समीना नाज, असमा आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *