Dainiksurveybulletin

Dainiksurveybulletin

पाइपलाइन से पेट्रोल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

 ब्यूरो रिपोर्ट दैनिक सर्वे बुलेटिन

सरसावा (सहारनपुर): पुलिस ने इंडियन आयल कंपनी की पेट्रोलियम पाइपलाइन से पेट्रोल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सोमवार रात को पुलिस ने कंपनी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि उसके तीन साथी फरार हो गए।

पेट्रोल चोरी करने वाले गिरोह

पेट्रोल चोरी करने वाले गिरोह

गिरफ्तार आरोपी के पास से पेट्रोल से भरी एक कैन और पाइपलाइन में छेद कर वाल्व लगाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। यह गिरोह चोरी किए गए पेट्रोल को फुटकर में बेचता था। सरसावा थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि इंडियन आयल कंपनी की पाइपलाइन पानीपत से बिजनौर के नजीबाबाद तक फैली हुई है, और आरोपियों द्वारा इसी पाइपलाइन से पेट्रोल चुराया जा रहा था।

कंपनी के अधिकारियों द्वारा पाइपलाइन के प्रेशर डाउन होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी थी। सोमवार रात को गश्त के दौरान पुलिस को गांव बुडेढ़ा के जंगल में चार लोग पाइपलाइन से तेल चोरी करते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की, और एक आरोपी को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी के पास से दस लीटर पेट्रोल से भरी कैन, एक वाल्व सिस्टम, दो लोहे की टी रोड और एक फावड़ा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संतोष पुत्र दिलीप, निवासी गांव कनहोली, थाना मिट्ठनपुर, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में हुई है।

फरार आरोपियों की पहचान
संतोष ने पुलिस को बताया कि उसके फरार साथी जसबीर उर्फ जग्गू, पप्पू और मोनू हैं। उसने यह भी खुलासा किया कि जसबीर इस गिरोह का मास्टरमाइंड है, और उसकी मुलाकात दिल्ली में हुई थी। जसबीर पाइपलाइन में छेद कर वाल्व लगाने में विशेषज्ञ है और उसने ही संतोष और अन्य दो आरोपियों को इस अपराध में शामिल किया।

पहले भी दर्ज हुआ था मामला
इंडियन आयल कंपनी की नजीबाबाद इकाई के अधिकारियों ने मार्च में पाइपलाइन से पेट्रोल चोरी का मामला सरसावा थाने में दर्ज कराया था। प्रेशर डाउन होने पर चोरी का पता चला था। तीन दिन पहले भी कंपनी ने पुलिस को सूचना दी थी कि पाइपलाइन में प्रेशर कम हो गया है, जिससे चोरी की आशंका जताई गई थी।

पिछले अपराधों का खुलासा
संतोष ने बताया कि गिरोह ने पिछले महीने अलीपुरा के जंगल में पेट्रोल चोरी किया था और बुडेढ़ा गांव के श्मशान के पास भी तीन बार पेट्रोल चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और इस गिरोह से जुड़ी अन्य घटनाओं की भी जांच कर रही है।

पुलिस कार्रवाई
सरसावा पुलिस ने संतोष को रिमांड पर लिया है, और उसकी निशानदेही पर बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *